कालेज आटोमेशन से हर प्रकार की जानकारी होगी आनलाइन

जागरण संवाददाता मुंगेर कालेज आटोमेशन सिस्टम को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय के सिडिके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:44 AM (IST)
कालेज आटोमेशन से हर प्रकार की जानकारी होगी आनलाइन
कालेज आटोमेशन से हर प्रकार की जानकारी होगी आनलाइन

जागरण संवाददाता, मुंगेर: कालेज आटोमेशन सिस्टम को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय के सिडिकेट सभागार में अंगीभूत कालेजों के प्राचार्यों व प्रभारी प्राचार्यो की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।अध्यक्षता कुलपति प्रो. श्यामा राय ने की। कार्यशाला में साफ्टप्रो इंडिया टेक्नोलाजी लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर सह नोडल आफिसर रोहित कुमार ने ईआरपी(इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिग) बारे में प्रशिक्षण के दौरान विस्तार से वताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी कालेज के ग्रिवांश सेल में किसी प्रकार की समस्या को लेकर आवेदन करता है तो इस सिस्टम के माध्यम से संबंधित विद्यार्थी यह पता कर पाएंगे कि उनका आवेदन कहां है। उस पर किस स्तर से क्या निर्णय लिया गया है, उसका निष्पादन हुआ है अथवा नहीं। इसके अलावा इस सिस्टम से विभिन्न सत्रों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या, परीक्षा से संबंधित जानकारी व पूर्ववर्ती छात्र से संबंधित जानकारी भी प्राप्त किया जा सकेगा। प्रोवीसी ने बताया कि कालेजों के आटोमेशन से कालेज से संबंधित हर जानकारी हर व्यक्ति को आनलाईन उपलब्ध हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति कालेज से संबंधित हर जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके आरंभ होने से कार्य में और भी पारदर्शिता आएगी। वहीं विद्यार्थी भी खुद से संबंधित आवेदनों की रियल टाइम ट्रैकिग कर पाएंगे। कालेज में छात्रों की विषयवार व वर्गवार संख्या, शिक्षकों व कर्मियों की संख्या, रिक्त पदों की संख्या, कालेजों में उपलब्ध संसाधन आदि की जानकारी भी उपलब्ध होगी। बैठक में कुलसचिव डा. सत्येंद्र नारायण सिंह, सीसीडीसी डा. अजय कुमार, प्राक्टर डा. देवराज सुमन सहित सभी अंगीभूत कालेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी