लाभुकों को मुफ्त में मिल रहा अनाज, गड़बड़ी में नप चुके हैं एक डीलर

मुंगेर । 2020 में कोरोना की पहली लहर की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:31 PM (IST)
लाभुकों को मुफ्त में मिल रहा अनाज, गड़बड़ी में नप चुके हैं एक डीलर
लाभुकों को मुफ्त में मिल रहा अनाज, गड़बड़ी में नप चुके हैं एक डीलर

मुंगेर । 2020 में कोरोना की पहली लहर की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना के तहत लाभुकों को पांच किलो राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। 2021 में मई से लेकर नंवबर माह तक सभी लाभुकों को दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल दिए जा रहे हैं। इस योजना में गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए जिला आपूर्ति विभाग सतत निगरानी कर रही है। अभी तक जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के एक डीलर पर अनियमितता बरतने और लाभुकों को खाद्यान्न नहीं देने के मामले में कार्रवाई की गई है। जिले में इस योजना के तहत 1 लाख 98 हजार 756 लाभुक हैं। जन वितरण प्रणाली की दुकानों की संख्या 644 है। राशन में अनाज की क्वालिटी पहले से बेहतर है। अरवा चावल गरीबों को दिए जा रहे हैं। ------------------------------------------ जानें योजना, कैसे मिलता है लाभ इस योजना के तहत किसी परिवार के राशनकार्ड में चार सदस्य हैं और अभी उस पर प्रति सदस्य पांच किलोग्राम राशन (चावल/गेहूं) मिलता है तो उस राशन कार्ड पर एक माह में कुल 20 किलो अनाज दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नंवबर तक मुफ्त में राशन देना है। वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान मई से नंवबर के बीच जिले के सभी लाभुकों को राशन दिए गए हैं। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली। ------------------------------------ उप मुख्यमंत्री ने किया थैला योजना का शुभारंभ एक सप्ताह पहले उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुंगेर में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत थैले में लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने की शुरुआत की थी। पहले दिन तीन दर्जन से ज्यादा लाभुकों को थैले में राशन पैकेट उपलब्ध कराया था। इस योजना में गरीब परिवार के लोगों को पीएचएच व अंत्योदय योजना के तहत मुफ्त अनाज दिए जा रहे हैं। गरीब व वंचित तबके के लोगों को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी