समय पर पूरा होगा जल जीवन हरियाली का काम

मुंगेर । प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को जल जीवन हरियाली व कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता अभिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:46 PM (IST)
समय पर पूरा होगा जल जीवन हरियाली का काम
समय पर पूरा होगा जल जीवन हरियाली का काम

मुंगेर । प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को जल जीवन हरियाली व कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता अभियान को लेकर प्रखंड परामर्शी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी पंचायत परामर्शी समिति के अध्यक्ष, ग्राम कचहरी परामर्शी समिति के अध्यक्ष व सदस्य, पंचायत समिति परामर्शी समिति के सदस्य के अलावे लघु सिचाई विभाग तथा मनरेगा के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिए। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पूरे दुनिया में जल का स्तर गिरता जा रहा है। जल संरक्षण पर जोर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा की जल संरक्षण के साथ-साथ हमें पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि तारापुर में पंचायत पंचायत स्तर पर 28 कुआ का जीर्णोधार किया जाना था। जिसमें दो का कार्य पूर्ण हो गया है। जबकि 26 का कार्य चल रहा है। लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि जिस भी पंचायत में पांच एकड़ से ज्यादा के पोखर हैं। एक एकड़ से ज्यादा के पइन है तो उसकी सूची दें उसका जीर्णोद्धार किया जाएगा।

------------------------------------------------

मनरेगा में भ्रष्टाचार में बोले जनप्रतिनिधि

प्रखंड परामर्शी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोयला व लकड़ी का उपयोग खाना बनाने में करते हैं। सभी जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में एक स्वर में कहा कि मनरेगा के कार्य बाधित है और इसके पेमेंट भी नहीं होता हैं। मजदूर भी काम करना नहीं चाहते हैं व जो एजेंसी है वह भी कार्य कराना नहीं चाहती है मनरेगा के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया 51 यूनिक पेड़ लगाया जाना था जो कार्य पूर्ण हो चुका है। 27 आहार तालाब के कार्य में 10 कार्य चल रहा है। इस मौके पर धोबई पंचायत के परामर्शी समिति के अध्यक्ष गेंदालाल पासवान, मानिकपुर के प्रतिनिधि गोलू कुमार व धोबाई पंचायत के पंचायत समिति परामर्शी समिति के प्रतिनिधि निरंजन पंडा, अफजलनगर के शशि कुमार सुमन, बेल बिहमा के विजय कुमार यादव और पड़ भाड़ा पंचायत समिति परामर्शी समिति के सदस्य सुधीर यादव, रामपुर पंचायत समिति परामर्शी के सदस्य मोहम्मद जसीम, पड़भाड़ा की मुन्नी देवी सहित स्वक्षय भारत अभियान के प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार ,लघु सिचाई विभाग के कनीय अभियंता कपिलदेव प्रसाद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी विचार रखे।

chat bot
आपका साथी