मतदान के लिए ग्रामीण मतदाता को बीडीओ ने किया जागरूक

मुंगेर । प्रखंड के इंद्ररूख एवं विजय नगर गांव में पहुंचे पदाधिकारियों ने मतदाताओं को मतदान क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:50 PM (IST)
मतदान के लिए ग्रामीण मतदाता को बीडीओ ने किया जागरूक
मतदान के लिए ग्रामीण मतदाता को बीडीओ ने किया जागरूक

मुंगेर । प्रखंड के इंद्ररूख एवं विजय नगर गांव में पहुंचे पदाधिकारियों ने मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि आगामी 28 अक्टूबर को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है। इसको लेकर आवश्यक तैयारियां भी की जा रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। 28 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शुरू होने वाले मतदान के दिन अपने सभी काम को छोड़कर मतदाताओं को अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही अपने आसपास के मतदाताओं को भी जागरूक करते हुए मतदान के दिन बूथ पर अवश्य ले जाएं। मतदान करने में कोई परेशानी हो, तो बेझिझक बताएं। इस अवसर पर सभी मतदाताओं को शपथ भी दिलाया गई। इस अवसर पर सीओ शंभू मंडल, नवीन कुमार जमुआर, मृत्युंजय राम , संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी