गंगा कटाव रोकने के लिए सीओ ने किया कटाव क्षेत्र का निरीक्षण

मुंगेर। गंगा कटाव से प्रभावित प्रखंड के सिघिया एवं पड़हम पंचायत के गंगा किनारे बसे गांव क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 06:49 PM (IST)
गंगा कटाव रोकने के लिए सीओ 
ने किया कटाव क्षेत्र का निरीक्षण
गंगा कटाव रोकने के लिए सीओ ने किया कटाव क्षेत्र का निरीक्षण

मुंगेर। गंगा कटाव से प्रभावित प्रखंड के सिघिया एवं पड़हम पंचायत के गंगा किनारे बसे गांव का निरीक्षण करने सीओ शंभू मंडल बाढ़ नियंत्रण के इंजीनियरों की टीम के साथ पहुंचे। सीओ ने बाढ़ नियंत्रण के कनीय अभियंता को कटाव की स्थिति से अवगत करवाते हुए सैंड बैग या तकनीकी कार्य करवाने के दिशा में अविलंब कार्य शुरू करने को कहा। सीओ ने कहा कि सिघिया पंचायत के महमदपुर से लेकर सर्वोदय टोला एवं पड़हम पंचायत के सीतारामपुर गांव के वार्ड नंबर 1, 9 एवं 11 वार्ड गंगा कटाव से पूरी तरह से प्रभावित होता है। हर साल कई घर गंगा में विलीन हो जाता है इसलिए गंगा में जलस्तर के बढ़ने के पहले कटावनिरोधी कार्य को पूरा किया जाना जरूरी है जिससे गंगा किनारे रहने वाले लोग कटाव की चिता से मुक्त रह सकें। हालांकि सिघिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जमाल मलिक उर्फ बबलू सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि गंगा कटाव के नाम पर हर साल लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। इसके बाद भी ग्रामीणों को कटाव की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। गंगा कटाव का स्थाई समाधान निकालने की दिशा में पहल किए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर सफियासराय ओपी प्रभारी गौरव कुमार, मुखिया तनिक पंडित सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी