अनुराग को इंसाफ दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे नरेश गुप्ता

मुंगेर । दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गए छात्र अनुराग को इंसाफ दिलाने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:57 PM (IST)
अनुराग को इंसाफ दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे नरेश गुप्ता
अनुराग को इंसाफ दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे नरेश गुप्ता

मुंगेर । दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गए छात्र अनुराग को इंसाफ दिलाने की मुहिम दिनोंदिन तेज होती जा रही है। अनुराग को इंसाफ दिलाने के लिए शनिवार को अंतरजातीय अंतरधर्मीय कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश गुप्ता बेकापुर लौहापट्टी चौराहा पर आमरण अनशन पर बैठ गए। नरेश गुप्ता ने कहा कि मुंगेर की पूर्व एसपी लिपि सिंह और अन्य दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, स्पीडी ट्रायल के जरिये दोषी पुलिस कर्मी को सजा दिलाने, अनुराग के पिता को 50 लाख रुपये मुआवजा और बहन को सरकारी नौकरी, छोटी दुर्गा महारानी की प्रतिमा को कूड़ा ढोने वाले वाहन पर चढ़ा कर विसर्जित कराने के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करने आदि मांग पूरा होने तक मेरा अनशन जारी रहेगा। पुलिस ने विसर्जन जुलूस के दौरान जिस बर्बरता से श्रद्धालुओं पर लाठी और गोली चलाई, उसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी। गोलीबारी में जख्मी हुए लोगों के परिजन को पांच लाख और लाठीचार्ज में जख्मी हुए लोगों को एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। अनुराग को इंसाफ दिलाने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा। धरना स्थल पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी