नक्सलियों की बंदी शुरू, भागलपुर-जमालपुर किऊल रेलखंड पर बड़ा धमाका की संभावना

मुंगेर। माओवादी संगठन ने तीन अगस्त तक बंदी का ऐलान किया है। बंदी को प्रभावशाली बनाने को लेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:54 AM (IST)
नक्सलियों की बंदी शुरू, भागलपुर-जमालपुर किऊल रेलखंड  पर बड़ा धमाका की संभावना
नक्सलियों की बंदी शुरू, भागलपुर-जमालपुर किऊल रेलखंड पर बड़ा धमाका की संभावना

मुंगेर। माओवादी संगठन ने तीन अगस्त तक बंदी का ऐलान किया है। बंदी को प्रभावशाली बनाने को लेकर भागलपुर-जमालपुर किऊल रेल खंड नक्सलियों का हलचल होने की बात सामने आ रही है। कुछ धमाका होने की संभावना है। ट्रेन या किसी स्टेशन को टारगेट नक्सली बना सकते हैं। हालांकि, बंदी को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद रेल पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। आरपीएफ और रेल पुलिस ने चेकिग अभियान तेज कर दिया है। स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों में जहां आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव व रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में दिखे। माडल स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां 48 कैमरे से मानिटरिग की जा रही है। रेलखंड पर माओवादियों के गतिविधि पर नजर रखने को लेकर सादे ड्रेस में जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। बता दें कि, दो वर्षों से जमालपुर-भागलपुर क्यूल रेलखंड पर नक्सलियों की गतिविधि नहीं के बराबर देखी गई है। पर, 30 नवंबर 2013 में रेलवे सुरंग के समीप इंटरसिटी ट्रेन में एस्कार्ट पार्टी के चार जवानों को नक्सिलयों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद हथियार लूट लिए थे। बरियापुर स्टेशन पर हो सकती है घटनाएं रेल पुलिस की रिपोर्ट में नक्सलियों की ओर से बरियापुर स्टेशन पर बड़ा धमाका होने की बात कही गई है। इसको लेकर पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है। नक्सली यहां ट्रेन या स्टेशन को निशाना बना सकते हैं। बरियारपुर स्टेशन पर आरपीएफ और रेल पुलिस के जवान तो तैनात हैं, लेकिन यहां यात्रियों की जांच के नाम पर कोरम पूरा किया जाता है। ऐसे में नक्सली पुलिस की ढील का फायदा उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी