सदर अस्पताल में आग से बचाव के लिए लगाए गए अग्नि नियंत्रक यंत्र

मुंगेर। सरकार की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में अगलगी की घटना से निपटने के लिए सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 12:00 AM (IST)
सदर अस्पताल में आग से बचाव के लिए लगाए गए अग्नि नियंत्रक यंत्र
सदर अस्पताल में आग से बचाव के लिए लगाए गए अग्नि नियंत्रक यंत्र

मुंगेर। सरकार की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में अगलगी की घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। धरातल पर स्थिति भिन्न है। सिविल सर्जन कार्यालय के निकट पुरुष वार्ड, निकट में आपरेशन कक्ष, आइसीयू, इमरजेंसी, सड़क पार करने पर दूसरी तरफ महिला वार्ड, प्रसव वार्ड है। वहीं, शिशु वार्ड को समाप्त कर डायलेसिस वार्ड बनाया गया है। बावजूद अगलगी की घटना के दौरान बाहर निकलने के लिए दो रास्ते बनाए गए हैं, लेकिन दोनों एक ही दिशा में खुलते है। बचाव के उपाय अगलगी की घटना की रोकथाम के लिए अस्पताल में जगह-जगह अग्नि नियंत्रक यंत्र स्थापित किए गए हैं। हालांकि जरूरत पड़ने पर उक्त यंत्र काम करेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है। उधर इसे संचालित करने के लिए भी प्रशिक्षण प्राप्त लोगों की जरूरत होती है। इस मामले में भी अस्पताल फिसड्डी है। क्या है जरूरत - अग्निशमन यंत्र की हर माह जांच हो

- यंत्र संचालित करने के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षित किया जाए।

- अस्पताल परिसर में पर्याप्त मात्रा में बालू का इंतजाम हो।

- स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ पुलिस, फायर ब्रिगेड का नंबर भी दीवारों पर अंकित होना चाहिए कोट हर छह माह में अग्नि नियंत्रक यंत्र की जांच व ऑडिट किया जाता है। इस की जिम्मेदारी अस्पताल मैनेजर की होती है। यदि इस तरह के मामले में लापरवाही बरती जा रही है, तो ऐसे लोगों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। -डॉ. हरेंद्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन मुंगेर सड़क किनारे ईट की ढेर से टकराया ऑटो, चालक जख्मी

मुंगेर। थाना क्षेत्र के बरियारपुर सुल्तानगंज मार्ग पर खादी भंडार के समीप सरस्वती नगर गांव में तेज गति से जा रही ऑटो चालक के संतुलन खो देने के कारण सड़क किनारे रखे ईंट की ढेर से टकरा गई। इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना मिलने पर बरियारपुर थाना के एसआइ साबिर अली पहुंचे तथा घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर ले गए। बताया जाता है कि चालक खाली टेंपो लेकर मुंगेर से भागलपुर की ओर जा रहा था। तेज गति से वाहन चलाने के कारण उसने वाहन से अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे रखे ईंट की ढेर से टकरा गई। जिसमें ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक के सिर में गहरी चोट आई। उसका पैर भी इस घटना में फ्रैक्चर हो गया। हालांकि चालक कुछ बताने में असमर्थ था। ऑटो में मिले कागजात के अनुसार चालक विपुल तांती भागलपुर जिले के बाद थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव का निवासी बताया जाता है । इधर घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी