छोटी लगमा में शिवालय के समीप चापानल बंद होने से परेशानी

मुंगेर । हेमजापुर पंचायत के छोटी लगमा स्थित शिवालय के समीप पीएचइडी विभाग का चापानल कई मही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:07 AM (IST)
छोटी लगमा में शिवालय के समीप चापानल बंद होने से परेशानी
छोटी लगमा में शिवालय के समीप चापानल बंद होने से परेशानी

मुंगेर । हेमजापुर पंचायत के छोटी लगमा स्थित शिवालय के समीप पीएचइडी विभाग का चापानल कई महीने से खराब हो जाने की वजह से स्थानीय लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां विभाग के दो चापानल लगाए गए हैं लेकिन चापानल एक भी ठीक नहीं है। एक चापानल ठीक चल रहा था। गरमी की शुारूआत होते ही चापानल बंद हो गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छोटी लगमा गांव के ग्रामीणों ने छोटी लगमा शिवालय के समीप लगाए गए विभागीय चापानल को अविलंब ठीक कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी