मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से दूर होगी समस्या : डीएम

मुंगेर। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को संग्रहालय सभागार में मुंगेर। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को संग्रहालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:24 PM (IST)
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से दूर होगी समस्या : डीएम
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से दूर होगी समस्या : डीएम

मुंगेर। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को संग्रहालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएम आनंद शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अब भी परिवहन सुविधाओं का अभाव है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के क्रियान्वयन बाद परिवहन की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों के मुखिया को परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर ने योजनओं की जानकारी देते हुए बताया कि दूरस्थ आबादी को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत सभी पंचायतों से पांच पांच वाहन का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए उस पंचायत के लोगों को सरकारी सहायता देकर वाहन खरीदने के लिए सरकार प्रोत्साहित करेगी। डीटीओ ने कहा कि इसके लिए सभी पंचायतों के तीन एससीएसटी एवं दो अतिपिछड़ा वर्ग के लाभुकों का चयन किया जाएगा। लाभुकों को वाहन की खरीद के लिए एक लाख रुपये या 50 प्रतिशत अनुदान जो भी न्यूनतम होगा वह सरकार की ओर से देय होगा। लाभुकों के चयन के प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर चयन कमेटी का गठन किया जाएगा। इससे जहां लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। वहीं, दूसरी ओर एससी, एसटी और पिछड़ वर्ग के लाभुकों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

chat bot
आपका साथी