महिला ने मारपीट का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

मुंगेर। तारापुर मुख्यालय के राजगुरु मुहल्ला की गायत्री देवी ने तारापुर थाना में आवेदन देकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:41 AM (IST)
महिला ने मारपीट का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
महिला ने मारपीट का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

मुंगेर। तारापुर मुख्यालय के राजगुरु मुहल्ला की गायत्री देवी ने तारापुर थाना में आवेदन देकर आधे दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मारपीट करने, सोने की बाली छीन लेने का आरोप लगाया है। थाना में दिए गए आवेदन में गायत्री देवी ने कहा कि 3:30 बजे उनकी बेटी परिधि राज बाजार से सामान लेकर घर आ रही थी। संगत मंदिर मैदान में पहुंची तो ताड़ का एक डमखोला गिरा हुआ था। वहीं पर पास में खेल रहे बच्चे को वह बोली कि डमखोला उठा लो और वह घर आ गई। उसके पीछे-पीछे आरोपित मेरे घर पर आ गए और मेरी पुत्री को गाली देने लगे। उसने यह आरोप लगाया कि तुम मुझे डमखोला क्यों बोली। मेरी पुत्री द्वारा इससे इनकार किए जाने पर उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। मैं तथा मेरी पुत्री पायल कुमारी बचाने गई तो उन लोगों ने सर पर डंडा चला दिया। आरोपितों ने मुझे और मेरी दोनों पुत्रियों के साथ मारपीट की गई। मारपीट के क्रम में मेरी पुत्री के कान से सोने का एक बाली भी खींच लिया। गायत्री देवी द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद नामजद बनाई गई ।गीता देवी ने भी गायत्री देवी के विरुद्ध काउंटर केस किया है । जिसमें उन्होंने उन पर भी मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है। महिला ने अपने स्वजनों पर ही लगाया मारपीट करने का आरोप संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : तारापुर थाना के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत लखनपुर गांव की एक गर्भवती महिला के साथ उसके स्जवनों ने मारपीट की। महिला आरजू परवीन द्वारा तारापुर थाना में अपने देवर काला खान, जुगनू खान, रिजवान खान, लाडो मोमिना के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

आरजू परवीन ने कहा कि घटना 12 अप्रैल की है। वह अपने घर लखनपुर में बैठे थे। उसी समय उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। पति को भाला से मारने का प्रयास किया। बच्चों को भी पीटा। वहीं, बैग में रखा 90 हजार रुपये नगद भी ले लिया। वहीं, घर से सारा समान निकाल कर बाहर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने महिला के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी