लालटेन युग से बिहार अब एलइडी युग में कर चुका है प्रवेश : प्रो. शमशी

मुंगेर । बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
लालटेन युग से बिहार अब एलइडी युग में कर चुका है प्रवेश : प्रो. शमशी
लालटेन युग से बिहार अब एलइडी युग में कर चुका है प्रवेश : प्रो. शमशी

मुंगेर । बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए के शासनकाल में बिहार लालटेन युग से निकल कर एलइडी युग में पहुंच चुकी है। एक समय ऐसा था, जब शाम होने के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। एनडीए शासनकाल में गांव और शहर में लड़कियां भयमुक्त होकर पढ़ने जाती हैं। 2005 से पहले मुश्किल से चार घंटे बिजली मिलती थी। अब गांव गांव में 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है। राजद शासनकाल में पटना पहुंचने में दस से 12 घंटे लगते थे। अब बिहार के किसी भी जिला मुख्यालय से पांच से छह घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है। हर क्षेत्र में बिहार के लोग बदलाव महसूस कर रहे हैं। राजद के राज में छह सरकारी और दो प्राइवेट मेडिकल कालेज थे। आज 12 सरकारी और 5 प्राइवेट सहित 17 मेडिकल कॉलेज बन चुके है। पटना में एम्स के बाद दरभंगा में एम्स का निर्माण होने जा रहा है। एनडीए सरकार ने शिक्षकों की बहाली में महिला को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। इस कारण महिला शिक्षकों की संख्या 19 से बढ़कर 39 प्रतिशत हो गई। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजद को अपने 15 साल के जंगलराज पर स्वेत पत्र जारी करना चाहिए। राजद को बताना चाहिए कि उनके कुशासन काल में 118 नरसंहार कैसे हुआ। इस अवसर पर प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य विनोद मंडल, पूर्व महामंत्री प्राणरंजन विकास, अनुसूचित जाति मोर्चा के रीजनल प्रभारी विवेकानंद पासवान, मजहर हुसैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी