आन द स्पाट नामांकन प्रकिया संपन्न, फास्ट रहा पोर्टल

जागरण संवाददाता मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से 20 अक्टूबर से आयोजित सत्र 2021-24 स्नातक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:12 PM (IST)
आन द स्पाट नामांकन प्रकिया संपन्न, फास्ट रहा पोर्टल
आन द स्पाट नामांकन प्रकिया संपन्न, फास्ट रहा पोर्टल

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से 20 अक्टूबर से आयोजित सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट- वन के लिए आन-द-स्पाट नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हो गई। विश्वविद्यालय का पोर्टल फास्ट रहने के कारण सीट बुक करने में छात्र छात्राओं को परेशानी नहीं हुई। शनिवार की रात 12 बजे तक सीट बुक करने वाले छात्र-छात्राओं के पास नामांकन शुल्क भरने के लिए 48 घंटे का समय है, लेकिन शनिवार के बाद अब कोई भी छात्र-छात्राएं नई सीट बुक नहीं कर पाएंगे। एमयू के नामांकन समिति के पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डा. अनूप कुमार ने बताया कि आन-द-स्पाट नामांकन प्रक्रिया शनिवार को रात 12 बजे समाप्त हो जाएगी। 12 बजे रात्रि के बाद कोई भी छात्र छात्राएं नामांकन के लिए सीट बुक नहीं करा पाएंगे। वैसे छात्र-छात्राएं जो शनिवार को सीट बुक किया है. वैसे छात्र-छात्राओं को सीट बुक करने के बाद दस्तावेज सत्यापन करा कर आनलाइन नामांकन शुल्क जमा करने के लिए 48 घंटे का समय है, जिससे छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें कि एमयू की ओर से सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-1 के लिए आन-द-स्पाट नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टू्बर से आरंभ की गई थी, अंतिम तिथि 23 अक्टूबर शनिवार को संपन्न हो गई। 20 और 21 को पोर्टल धीमा हो जाने के कारण छात्रों को थोडी परेशानी हुई थी। छात्रों की परेशानी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से ठीक करवाया। इस प्रक्रिया में एमयू के 30 अंगीभूत व संबद्ध कालेजों के कुल 64 हजार 705 रिक्त सीटों पर 25 हजार 505 छात्र-छात्राएं नामांकन कराएंगे।

-------------------

एमयू में 27 को होगी प्राचार्यें की बैठक

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कालेजों के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्यों की बैठक 27 अक्टूबर को दोपहर एक बजे विश्वविद्यालय के सिडिकेट सभागार में होगी। बैठक में सभी प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य अपने कालेज के कंप्यूटर आपरेटर के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। कुलपति प्रो. श्यामा राय के आदेश पर कुलसचिव डा. सतेंद्र नारायण सिंह ने बैठक को लेकर अधिसूचना जारी दी है। साथ ही सभी 17 अंगीभूत कालेजों के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्यों को सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी