बालू उत्खनन में डीएम सख्त, वीडियो वायरल के बाद जांच का निर्देश

मुंगेर । जिले में अवैध बालू उत्खनन के मामले में जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है। जिलाधिकारी नवीन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:27 PM (IST)
बालू उत्खनन में डीएम सख्त, वीडियो वायरल के बाद जांच का निर्देश
बालू उत्खनन में डीएम सख्त, वीडियो वायरल के बाद जांच का निर्देश

मुंगेर । जिले में अवैध बालू उत्खनन के मामले में जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने संबधित अधिकारियों कड़ी हिदायत दी है। डीएम ने साफ कहा है कि किसी भी सूरत में बालू का अवैध कारोबार जिले में नहीं चलेगा। दो दिन पूर्व बालू उत्खनन में एक वीडियो वायरल हुई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया है। इसके लिए नियमित जांच दल का गठन किया है। जांच दल जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक व अवैध उत्खनन क्षेत्राधीन संबंधित थाना प्रभारी के कर्तव्य और के निर्वहन उनकी कार्यशैली को भी देखेंगे। डीएम ने जांच दल को तुरंत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। तीन सदस्यसीय जांच दल में अपर समाहर्ता मुंगेर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मुंगेर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को शामिल किया है। ----------------------------- 15 अगस्त की तैयारी शुरू, पोलो मैदान की जल्द होगी सफाई संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी नवीन कुमार की देखरेख में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारी को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक हुई। इसमें इस वर्ष भी वर्ष की मुख्य झंड़ोतोलन कार्यक्रम पोलो मैदान होने की बात कही। कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता विद्युत को अविलंब काम करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम को सफाई व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया। डीएम ने कहा कि 15 अगस्त के दिन अग्निशमन दस्ता, घ्वनि विस्तारक यंत्र, वीडियोग्राफी की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था व सामान्य सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था होगी। पोलो मैदान ध्वजारोहण के बाद सभी मुख्य सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी सरकारी भवनों में साफ-सफाई व जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया। पोलो मैदान में घास की कटाई और सफाई नगर निगम करेंगे। कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए राष्ट्रगान 18 उम्र से ज्यादा वाले लोग करेंगे। एनसीसी सनियर वर्ग के तथा कालेज के विद्यार्थी भी पेरेड में हिस्सा लेंगे। नगर निगम व आरसीडी सड़कों को जल्द दुरुस्त करने की बात कही। शहीद स्मारक हेरूदियारा में रंगरोगन का कार्य आइटीसी की ओर से होगा। बैठक में अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित सभी विभाग के अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी