नक्सली खौफ पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह

मुंगेर । धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST)
नक्सली खौफ पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह
नक्सली खौफ पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह

मुंगेर । धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का खौफ नहीं दिखा। सुबह सात बजते ही धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 39 प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर, मतदान केंद्र संख्या 40, 41, 42 प्राथमिक विद्यालय नयाटोला , मतदान केंद्र संख्या 93, 93 (क) पंचायत सरकार भवन बंगलवा, मतदान केंद्र संख्या 88, 89 प्राथमिक विद्यालय इनरवाटांड़ बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। कोविड-19 से बचाव के लिए सभी बूथों पर थर्मल स्क्रीनिग के साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। लेकिन मतदान के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ा रही थी। वहीं सुरक्षा बल शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए प्रयासरत नजर आए। 11 बजते-बजते 25 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। मध्य विद्यालय इटवा मतदान केंद्र संख्या 47 में ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 35 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। इसके साथ ही मतदान केंद्र संख्या 88 प्राथमिक विद्यालय इनरवा टांड़ में मतदाता के विलंब से पहुंचने के कारण 20 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। सखौल के मतदाताओं ने मतदान केंद प्राथमिक विद्यालय इनरवा टांड़ किए जाने के कारण चार किलोमीटर पैदल चलकर मतदाताओं ने मतदान किया। आदिवासी बाहुल्य बरमसिया, बिलोखर, बरमणी, बांझी टांड़ का गांव का मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय दशरथी किए जाने के कारण यहां के मतदाताओं को भी चार किलोमीटर पैदल चल कर मतदान करना पड़ा। मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया। वृद्ध मतदाता भी मतदान करने से नहीं चूके है। इस बार धरहरा में नक्सलियों का खौफ नहीं देखा गया। नक्सल प्रभावित माताडीह, बंगलवा, अजीमगंज, महगामा के पंचयतवासी अपने-अपने घरों से बेखौफ होकर मतदान करने के लिए निकले और मतदान करने के लिए कतार में डटे रहे।

chat bot
आपका साथी