देशवासियों की पांच सौ वर्ष की आकांक्षा हुई पूर्ण

मुंगेर । अयोध्या में पांच सौ सालों बाद रामलला मंदिर के भूमि पूजन से करोड़ों देशवासियों की आक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:41 PM (IST)
देशवासियों की पांच सौ वर्ष की आकांक्षा हुई पूर्ण
देशवासियों की पांच सौ वर्ष की आकांक्षा हुई पूर्ण

मुंगेर । अयोध्या में पांच सौ सालों बाद रामलला मंदिर के भूमि पूजन से करोड़ों देशवासियों की आकांक्षा पुरी हुई। कण कण में बसने वाले राम का वनवास पुरा हुआ तथा भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। उपरोक्त बातें भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सिर्फ हिदू धर्म के लिए ही नहीं बल्कि भारत की सहिष्णुता को मजबूत करने का काम करेगा। राम मंदिर का निर्माण नहीं होने से पांच सौ बरसों से लोगों में मंदिर कब बनेगा, इसकी जिज्ञासा बनी हुई थी। आज शिलान्यास होने के बाद लोग भव्य मंदिर के दर्शन के लिए उत्साहित हैं। उत्साह दर्शाने के लिए घरों में घी के दीए जलाए जा रहे हैं। राम सीता हनुमान की आरती गाई जाती रही है। मंदिर निर्माण के शिलान्यास के बाद लोगों में राम काज करवै को आतुर की भावना लोगों में हिलोरें मार रही है।

chat bot
आपका साथी