अब तक नहीं बन सका नगर विकास का मास्टर प्लान, डिप्टी सीएम से जगी आस

मुंगेर । मुंगेर शहर को नगर परिषद से नगर निगम का दर्जा भी मिल गया। लेकिन, अब तक शहर के विकास का मास्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:21 PM (IST)
अब तक नहीं बन सका नगर विकास का मास्टर प्लान, डिप्टी सीएम से जगी आस
अब तक नहीं बन सका नगर विकास का मास्टर प्लान, डिप्टी सीएम से जगी आस

मुंगेर । मुंगेर शहर को नगर परिषद से नगर निगम का दर्जा भी मिल गया। लेकिन, अब तक शहर के विकास का मास्टर प्लान तैयार नहीं किया गया। इस वजह से शहर का विकास रास्ते में ही अवरुद्ध हो गया। अंग्रेजों की बनाई गई बड़ी-बड़ी नालियां सिकुड़ कर छोटी हो गई है। चौराहे के इस शहर में सड़के भी सिमट गई है। 1934 में आए भूकंप के बाद इस शहर को मास्टर प्लान के तर्ज पर नए सीरे से बसाया गया था। सूबे का पुराना प्रमंडल होने के बाद भी शहरी इलाके का विकास नहीं हो सका। ऐसे में शनिवार को उप मुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद के आगमन से शहरवासियों में एक आस जगी है। नगर विकास मंत्रालय भी इन्हीं के पास है, ऐसे में यहां की मूलभूत समस्याओं को शहरवासी रखेंगे। इधर, उप मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री के आगमन की तैयारी भाजपाइयों ने पूरी कर ली है। जिलाध्यक्ष राजेश जैन की देखरेख में शहर के इंट्री प्वाइंट से लेकर शहर के चौक-चौराहों पर होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी मंत्री के स्वागत में जुटे हैं। ------------------------------ बड़े नालों से जलनिकासी का कनेक्शन नहीं शहर की जलनिकासी की व्यवस्था सही नहीं है। शहर में बारिश होने के बाद जल निकासी में कई घंटे लग जाते हैं, जिससे शहर के कई सड़कों पर घंटों तक जलजमाव हो जाता है। अंग्रेजों के बनाए पांच आउटफाल नाला से ही शहर की जलनिकासी की व्यवस्था है। आजादी के बाद मुंगेर शहर की आबादी कई गुना बढ़ गई है। अभी तक उसी आउटफाल नाले पर शहर के जल निकासी की व्यवस्था निर्भर करती है । नाले का कनेक्सन बड़े नाले से नहीं होने के कारण गंदे पानी का जमाव बना रहता है। शहर से निकल रहे गंदे पानी गंगा में गिरने से गंगा जल प्रदूषित हो रही है । --------------------------- राशि का टोटा, नहीं बन रहा नाला नगर निगम की मेयर रुमाराज बतातीं है कि अंग्रेज जमाने में बने आउटफाल नाले का आकार को बढ़ाने की जरूरत है। राशि के अभाव में कई सड़कें व नाला का निर्माण नहीं हो पाया है । गंदे पानी को फिल्टराइज कर गंगा में गिरने के लिए सीवरेज सिस्टम की जरूरत है । सीवरेज सिस्टम अभी प्रक्रियाधीन है । सम्राट अशोक भवन निर्माण को जमीन उपलब्ध हो गई है। राशि के कारण काम शुरू नहीं हो सका है। ----------------------- फ्री होल्डिग हो खासमहल चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि शहर में सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। खासमहल को होल्डिग टैक्स के दायरे से बाहर रखने के लिए डिप्टी सीएम से बात होगी। बंद पड़े उद्योग-कारखाने को फिर से चालू करने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। गोशाला को चालू शहर के विकास सहित कई मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कई मसले पर बातचीत होगी। इसके लिए समय भी मिल गया है। मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना को फिर से चालू कराने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। ---------------------------------- महिलाओं को स्वाबलंबन बनाना जरूरी लायंस क्लब वामा की अध्यक्ष डा. सीमा रस्तोगी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं का स्वाबलंबन होना जरूरी है। इसके लिए छोटे और कुटीर उद्योग की स्थापना की दिशा में पहल करने की जरूरत है। महिलाएं शिक्षित और रोजगार हो गई तो सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं को जीविका के लिए पैरों पर खड़ा होना जरूरी है। --------------------------- योजनाओं पर एक नजर -निगम के सभी 45 वार्ड पानी का कनेक्शन -झारखंड के लिए नहीं शुरू हो सकी सरकारी बसें -सीवरेज सिस्टम नहीं बन सका -सम्राट अशोक भवन का निर्माण नहीं शुरू हुआ -खड़गपुर, सदर प्रखंड बरियारपुर स्टेडियम का काम अधूरा -नहीं बन सका मनोरंजन केंद्र

chat bot
आपका साथी