50 हजार से अधिक राशि लेकर चलने वालों को देनी होगी जानकारी

मुंगेर । विधानसभा चुनाव में मनी पावर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने की कवायद शुरू क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:13 AM (IST)
50 हजार से अधिक राशि लेकर चलने वालों को देनी होगी जानकारी
50 हजार से अधिक राशि लेकर चलने वालों को देनी होगी जानकारी

मुंगेर । विधानसभा चुनाव में मनी पावर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। रविवार को मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा ने एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाइड टीम) और एसएसटी (स्टैटिक टीम) में शामिल अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीओ ने सदर और बरियारपुर प्रखंड के बीडीओ को पांच जगहों पर ड्राप गेट बनाने के निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि डीएवी स्कूल, लालदरवाजा, पूरबसराय, नौवागढ़ी, बरियारपुर तीन बटिया चौक और बरियारपुर थाना के समीप ड्राप गेट बनाए जाएंगे। जहां स्टैटिटक दंडाधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। ड्राप गेट पर रोक कर सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच की जाएगी। वहीं, 50 हजार से अधिक की राशि लेकर सफर करने वाले लोगों से एफएसटी पूछताछ करेगी। 50 हजार से अधिक राशि लेकर चलने वालों को राशि के श्रोत के बारे में एफएसटी को जानकारी देनी होगी। एसडीओ ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जांच के दौरान आम लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका भी विशेष ख्याल रखें। इस अवसर पर सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, दोनों बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी