ताराुपर में हर जगह एक ही चर्चा, कौन होगा नेतृत्वकर्ता

मुंगेर । प्रखंड में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण उल्टी गिनती शुरू हो गई। दो दिन बाद यहां मतदान ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:37 PM (IST)
ताराुपर में हर जगह एक ही चर्चा, कौन होगा नेतृत्वकर्ता
ताराुपर में हर जगह एक ही चर्चा, कौन होगा नेतृत्वकर्ता

मुंगेर । प्रखंड में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण उल्टी गिनती शुरू हो गई। दो दिन बाद यहां मतदान होना है। चुनाव मैदान में प्रत्याशी की हलचल भी तेज हो गई है। सभी जगहों पर एक ही चर्चा की कौन बनेगा अगला नेतृत्वकर्ता। वर्तमान प्रतिनिधियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सभी दिन जनसेवा में रहने वाले प्रतिनिधि को कुछ राहत नसीब हो रही है। जनता अपने पैमाने से प्रत्याशियों को कसौटी पर कस रहे हैं। वकलतखाना में कचहरी के काम से आए लोग के साथ वकील, मुंशी, सहायक भी धीरे-धीरे चुनावी चर्चा में मशगूल हो गए। मकवा निवासी सुधीर कुमार बात छेड़ते हैं कि प्रत्याशी के तरफ से रोज बड़े स्तर से खर्च किए जा रहे हैं। कहीं न कहीं रोज पार्टी चल रही है। सुनील कुमार कहते हैं कि हद हो गई जनता भी प्रत्याशी को अंगुली पर जोड़कर कहते हैं कि मेरे घर मे आठ वोट है। जो ज्यादा पैसा देगा उसे वोट करेंगे। रजनीकांत कहते हैं कि चुनाव भले विकास के नाम पर लड़े जाते हों पर यह कहने को है, प्रत्याशी खुद पैसा लुटाने आता है तो लोग लेते भी हैं पर वोट तो अपने जाति समाज के लोगो को ही लोग देते हैं। कुमार मानवेन्द्र कहते हैं कि चुनाव में चर्चा तो अच्छी अच्छी बातों की होती है पर वोट डालने के वक्त प्राथमिकताएं बदल जाती है। वोट शिक्षित और समाज के कार्यो में रुचि दिखाने वालों को देना चाहिए। सुदर्शन कहते की जनता को कार्य कराने में सभी जगह घुस देना पड़ता है। देखिएगा इक्का-दुक्का को छोड़ सभी चुनाव हारेंगे। अजय झा कहते कि वास्तविकता है कि ज्यादातर वर्तमान प्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे, पर वोट तो उन्ही में किसी को देना है। आज प्रत्याशी चुनाव को व्यवसाय बना लिए हैं।

chat bot
आपका साथी