मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 54.4 प्रतशित मतदाताओं ने डाले वोट

मुंगेर । तारापुर विधानसभा सभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:47 PM (IST)
मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 54.4 प्रतशित मतदाताओं ने डाले वोट
मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 54.4 प्रतशित मतदाताओं ने डाले वोट

मुंगेर । तारापुर विधानसभा सभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रखंड में 54.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र संख्या 206 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नवगांई में इवीएम में खराबी के कारण मतदान 45 मिनट विलंब से शुरू हो सका। जबकि प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 321 में मतदान के शुरुआती दौर में ही इवीएम में खराबी के कारण मतदान 45 मिनट विलंब से शुरू किया जा सका।पुन: एक घंटे के अंदर इवीएम में दूसरी बार खराब होने से एक बाद फिर मतदान 45 मिनट के लिए बाधित हो गया। इस दौरान महिला पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही।मतदान शांतिपूर्ण तरी़के से संपन्न कराने के लिए जहां मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया था।वहीं चौक चौराहे पर भी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मतदान के शुरुआती दौर में मतदाताओं की भारी भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी गई।जिस कारण दिन के11बजे तक 30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। दोपहर में कई ऐसे भी मतदान केंद्र देखने को मिला जो मतदाताओं के बिना विरान पडा था।मतदान कर्मी मतदाताओं के आने का इंतजार करते देखे गए। चुनाव आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर पहली बार हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई थी।जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया। आशा कार्यकर्ता जहां मतदाताओं के थर्मल स्कैनिग कर रही थी।वहीं सहायिका सैनिटाइजर एवं गलब्स दे रही थी।मतदान केंद्रों पर पुरुषों के वनिस्पत महिलाओं की लंबी कतार लगी थी। मतदान केंद्र संख्या 306 मध्य विद्यालय कुंडी में पहली बार मतदान करने आए युवाओं में गजब का उत्साह देगा गया।वहीं मतदान केंद्र संख्या 300 मध्य विद्यालय सरकटिया में 90वर्षीया कारी देवी जो चलने फिरने में असमर्थ थी केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान ने उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के कारण कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

chat bot
आपका साथी