गगन हत्याकांड मामले में पिता ने पांच लोगों के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

मुंगेर । जंगल में हथियार निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किए जाने के परिणाम स्वरूप शामपुर था

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:40 PM (IST)
गगन हत्याकांड मामले में पिता ने पांच लोगों के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार
गगन हत्याकांड मामले में पिता ने पांच लोगों के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

मुंगेर । जंगल में हथियार निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किए जाने के परिणाम स्वरूप शामपुर थाना क्षेत्र के सरसावा बहियार स्थित एक बगीचे में युवक की गला रेत कर हत्या कर देने मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में मृतक गगन कुमार के पिता पहाड़पुर बनबर्षा टोला निवासी अशोक सिंह ने आवेदन देकर कहा है कि पहाड़पुर गांव निवासी सुमन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह उर्फ सिट्टु सिंह, हुरो सिंह, कारू सिंह, सुनील सिंह द्वारा जंगल में हथियार निर्माण का कार्य करवाया जाता है। इन सभी द्वारा मुझे कई बार हथियार निर्माण से जुड़े लोगों को पहाड़ की तराई से जंगली क्षेत्रों में पानी पहुंचाने का कार्य करने का दबाव बनाया गया था। मेरे द्वारा जब इनकार किया गया तो जान मारने की धमकी भी दी गई थी। परिणाम स्वरूप शनिवार की दोपहर जब मेरा बेटा गगन कुमार गाय और बकरी चराने गया था तो इन पांचों ने मिलकर हमारे पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी। इससे पूर्व 2020 में भी इन सभी द्वारा हथियार निर्माण कार्य में सहयोग करने को कह रहे थे। उस वक्त भी जब हमने इनकार किया था तो मेरे साथ मारपीट की थी। मामले को लेकर हमने केस भी दर्ज कराया था। उस केस को उठाने का लगातार दबाव देने और हथियार निर्माण कार्य में सहयोग नहीं करने पर इसी माह 17 अप्रैल को भी धमकी दी गई थी। कहा था कि मेरी बात नहीं सुनोगे तो खून की होली खेलेंगे। फल स्वरूप शनिवार की दोपहर मेरे बेटे गगन कुमार की गला रेत कर हत्या इन पांचों ने मिलकर कर दी। इधर इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के पिता अशोक कुमार सिंह के आवेदन के आलोक में पहाड़पुर गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ सिट्टू सिंह, सुमन सिंह, हुरो सिंह, कारु सिंह, सुनील सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार सुनील सिंह से पूछताछ की जा रही है। घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी