लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए हो रही हैं लगातार बैठकें

मुंगेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:25 PM (IST)
लोक अदालत में मामलों के निष्पादन 
के लिए हो रही हैं लगातार बैठकें
लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए हो रही हैं लगातार बैठकें

मुंगेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार वर्ष 2021 में कुल चार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। वर्ष 2021 में जिला में प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल को जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर के तत्वावधान में एडीआर भवन परिसर में होगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिग, बीमा, वन अधिनियम, क्लेम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, दीवानी वाद , भू -अर्जन वाद , मोटरयान दुर्घटना क्लेम , बिजली वाद , पानी बिल , श्रम वाद एवं मजदूरी वाद , धारा 138 निगोसिएवुल इन्सटुमेंट एक्ट एवं अन्य सुलहनीय वादों प्रीलिटीगेसन तथा पोस्ट प्रीलिटिगेसन मामलों का आपसी सहमति के आधार पर निपटारा होगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अत्याधिक संख्या में मामलों का निपटारा सुनिश्चित कराने के लिए

डीएलएसए के सचिव राजीव नयन लगातार बैठक कर रहें हैं । इस दौरान सचिव राजीव नयन ने सभी न्याययिक पदाधिकारियों, बैंकों एवं बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक, सभी विभाग के अधिकारी, विधिज्ञ संघ के सचिव , जीपी, पीपी, स्पेशल पीपी वन विभाग, श्रम विभाग के साथ बैठक की।

उन्होंने आमजनों से भी अनुरोध किया है कि वे लंबित मामलों के निदान के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित हो कर लाभ उठावें। राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद का निपटारा के लिए पक्षकार डीएलएसए से संपर्क करें ।

chat bot
आपका साथी