कोरोना टेस्ट के नाम पर स्वास्थ्य प्रबंधक पर उगाही का आरोप

मुंगेर । शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब स्वयं स्वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:18 PM (IST)
कोरोना टेस्ट के नाम पर स्वास्थ्य प्रबंधक पर उगाही का आरोप
कोरोना टेस्ट के नाम पर स्वास्थ्य प्रबंधक पर उगाही का आरोप

मुंगेर । शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब स्वयं स्वास्थ प्रबंधक टेबल कुर्सी लगाकर कोविड-19 के टेस्ट के नाम पर 50 की उगाही करने लगे। इससे नाराज कई अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला सिविल सर्जन, बीडीओ, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी तक पहुंचा। इसके बाद प्रभारी की मांग पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल की तैनाती कर दी। तब जाकर अभ्यर्थी शांत हुए।

रविवार को कटिहार में सेना में बहाली को लेकर शारीरिक परीक्षा आयोजित होने वाला है। इसको लेकर लगभग 200 से अधिक की संख्या में अभ्यार्थी कोविड-19 की जांच कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उनसे इस जांच के नाम पर 50 रुपये की वसूली की जा रही थी। जिसका कई अभ्यर्थियों ने विरोध किया। वहीं, जब इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक सत्येंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोई वसूली नहीं की जा रही है। इधर, बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कोविड-19 की जांच के नाम पर पैसे लेने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर इस तरह यह बात है तो कार्रवाई निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि किसी प्रकार के शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की अधिक भीड़ होने के कारण ईस्ट कॉलोनी थाना से सहयोग की मांग की है। इसी के आधार पर थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ अजय भारती ने बताया कि पैसे लेने का कोई प्रावधान नहीं है। जांच करा कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी