99 डिग्री से अधिक तापमान रहने पर नहीं मिलेगी सफर की इजाजत

कोविड स्पेशल ब्रह्मपुत्र मेल एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रियों को कोविड नियम के तहत ही सफर करना होगा। कोविड नियम के तहत जमालपुर जंक्शन पर यात्रियों को ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिग से होकर ही गुजरना होगा। इस दौरान किसी यात्री के शरीर का तापमान 99 डिग्री से अधिक रहा तो मशीन से आवाज आने लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:19 PM (IST)
99 डिग्री से अधिक तापमान रहने पर नहीं मिलेगी सफर की इजाजत
99 डिग्री से अधिक तापमान रहने पर नहीं मिलेगी सफर की इजाजत

मुंगेर। कोविड स्पेशल ब्रह्मपुत्र मेल एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रियों को कोविड नियम के तहत ही सफर करना होगा। कोविड नियम के तहत जमालपुर जंक्शन पर यात्रियों को ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिग से होकर ही गुजरना होगा। इस दौरान किसी यात्री के शरीर का तापमान 99 डिग्री से अधिक रहा तो मशीन से आवाज आने लगेगी। इसके बाद संबंधित यात्री को सफर की इजाजत नहीं मिलेगी। इधर, दोनों ट्रेन के रैक का मेंटनेंस कर दिया गया है। सभी कोचों की बाहर से लेकर अंदर तक सफाई की गई है। कोच से लेकर शौचालय तक को सैनिटाइज किया गया है। भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए निर्धारित समय से 90 मिनट पहले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचना होगा। यात्रियों को खुद ही सामान ट्रेन की कोच तक ले जाना होगा। अभी मॉडल स्टेशन जमालपुर पर कुली नहीं मिलेंगे। स्वजन की भी इंट्री प्लेटफॉर्म पर नहीं होगी। मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। जांच के बाद ही यात्रियों की इंट्री होगी। इस ट्रेन से सीट की क्षमता के अनुसार ही यात्री सफर करेंगे। कोविड स्पेशल के सभी श्रेणियों में सीटों की संख्या 1456 है।

chat bot
आपका साथी