खड़गपुर में डीएसपी संजय पांडे व डॉ. एलबी गुप्ता ने लगवाया कोविड-19 का वैक्सीन

मुंगेर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में गुरुवार को एसडीपीओ संजय पांडे ने कोविड-

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:20 PM (IST)
खड़गपुर में डीएसपी संजय पांडे व डॉ. एलबी गुप्ता ने लगवाया कोविड-19 का वैक्सीन
खड़गपुर में डीएसपी संजय पांडे व डॉ. एलबी गुप्ता ने लगवाया कोविड-19 का वैक्सीन

मुंगेर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में गुरुवार को एसडीपीओ संजय पांडे ने कोविड-19 का टीका लगवाया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एलबी गुप्ता ने कोविड-19 वैक्सीन का टीका का दूसरा डोज लिया । टीका लगवाने के बाद आधे घंटे बाद तक नियमित उनकी सेहत पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नजर रखी गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडे एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एलबी गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि मैंने कोरोना वैक्सीन ली है। मुझे किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई। वैक्सीन लेने के बाद भी शारीरिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना और हाथ धुलाई का पालन नियमित करता रहूंगा । उन्होंने कहा कि लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर यदि डर है तो उसे निकाल कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है। हमें अपने शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नियामक संस्थाओं पर भरोसा करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी