अब संग्रामपुर भी आया कोरोना संक्रमण की चपेट में, मिले सात मरीज

मुंगेर । अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता रहा संग्रामपुर प्रखंड भी कोरोना की जद में आ गया। प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:17 AM (IST)
अब संग्रामपुर भी आया कोरोना संक्रमण की चपेट में, मिले सात मरीज
अब संग्रामपुर भी आया कोरोना संक्रमण की चपेट में, मिले सात मरीज

मुंगेर । अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता रहा संग्रामपुर प्रखंड भी कोरोना की जद में आ गया। प्रखंड के सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी सात लोगों को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने एंबुलेंस से जमालपुर क्वींस हॉस्टल में बने आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में भेज दिया। जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया। वहीं, मरीजों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार करने में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 लोगों की सूची तैयार की है। जिसमें चार लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। शेष 13 लोगों की जांच रविवार को की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 2303 प्रवासियों का संग्रामपुर प्रखंड में आगमन हुआ है। जिसमें 1679 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जबकि, 624 लोगों को जांच बाद होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, संग्रामपुर में संक्रमित पाए गए सातों लोग तीन अलग अलग परिवार से हैं। जिसमें एक परिवार के पति पत्नी, दूसरे से दो महिला एक पुरूष एवं एक आठ वर्ष का लड़का और तीसरे परिवार से एक महिला शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी