शहर के बाद गांव में भी कोरोना मचाने लगा है कोहराम

मुंगेर । शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। प्रखंड क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:09 PM (IST)
शहर के बाद गांव में भी कोरोना मचाने लगा है कोहराम
शहर के बाद गांव में भी कोरोना मचाने लगा है कोहराम

मुंगेर । शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। प्रखंड के इटहरी, कलारामपुर, पाटम पश्चिमी व इंदरुख पूर्वी पंचायत में कोरोना के दर्जनों मरीज मिल चुके हैं। प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किए जाने और कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के डर से कई कोरोना संक्रमित अपने संक्रमण की बात छुपा रहे हैं। ऐसे लोग ग्रामीण चिकित्सक के सहारे अपने इलाज की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा कर वे खुद अपना और दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। गौरीपुर, इंद्ररुख ग्राम में एक साथ कई परिवारों के लोग पूरी तरह संक्रमित हैं और यहां ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज करवा कर ठीक भी हो रहे हैं। वहीं, हलिमपुर गांव में भी कई परिवारों में कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है। ऐसे संक्रमित ग्रामीण प्राइवेट रुप से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर भी अपना उपयोग कर कोरोना को मात देने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें कुछ सफल हुए और कुछ परिवार आज भी संक्रमित होकर इलाज करा रहे हैं। ऐसे रोगियों का हुजूम ग्रामीण चिकित्सकों के किलिनिको में सुबह शाम में देखा जा सकता है। एक ग्रामीण चिकित्सक ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन्होंने ऐसे 10 से 15 परिवार को आवश्यक परहेज का निर्देश और कुछ आवश्यक दवाई देकर ठीक कर दिया है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में ज्यादातर वैसे उम्रदराज लोग हैं जो डायबिटीज एवं अन्य किसी और बीमारी से लंबे समय से ग्रसित हैं। शहर से सटे रामपुर बस्ती में भी कई परिवारों को सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत के कारण उन्हें निजी चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसमें एक सेवा अवकाश प्राप्त रेल कर्मचारी के परिवार भी हैं। जिन परिवारों को सर्दी खांसी बुखार की शिकायत है और वे निजी चिकित्सकों की सहारा लेकर अपनी बीमारी दूर करने का प्रयास कर रहा है। विगत एक सप्ताह के अंदर हालिमपुर गांव में भी दो व्यक्तियों की मौत हुई है। जिसके बारे में चर्चा आम है कि उनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। हालांकि, इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है।

chat bot
आपका साथी