स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बांटे गए कोरोना से बचाव के लिए किट

मुंगेर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संकट से बचाव के लिए चार्टर्ड बैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:16 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बांटे गए कोरोना से बचाव के लिए किट
स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बांटे गए कोरोना से बचाव के लिए किट

मुंगेर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संकट से बचाव के लिए चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया एवं आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा कोरोना संक्रमण बचाव सामग्री उपलब्ध कराई गई। आईपॉस डेवलपमेंट फाउंडेशन के चिकित्सक डॉ. देव कुमार गुप्ता ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार को 500 पीस गलव्स, 450 मास्क तथा एक फेस स्क्रीन उपलब्ध कराया गया। डॉक्टर देव ने इस अवसर पर कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना रोगियों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में हम लोगों का फर्ज बनता है कि उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक कीट उपलब्ध कराई जाए। इसी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को यह सामग्री सौंपी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया एवं आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन प्रखंड के विभिन्न गांव एवं पंचायतों में जाकर कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच कर रहे हैं। कीट के अभाव में स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए किट संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए फायदेमंद होगा

chat bot
आपका साथी