संक्रमण के खतरों को देखते हुए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें: डीएम

मुंगेर । होली और पंचायत चुनाव जिले में होने वाले हैं। जिसके कारण बाहरी राज्यों में रहन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 09:27 PM (IST)
संक्रमण के खतरों को देखते हुए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें: डीएम
संक्रमण के खतरों को देखते हुए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें: डीएम

मुंगेर । होली और पंचायत चुनाव जिले में होने वाले हैं। जिसके कारण बाहरी राज्यों में रहने वाले लोग यहां आएंगे। जबकि महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते आने वाले लोगों का कोविड-19 जांच पूर्व की तरह किया जाएगा। ताकि जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण संक्रमण के बढ़ते खतरों के संभावना को रोका जा सके। उक्त बातें जिला समाहारणालय सभागार में डीएम रचना पाटिल ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से जिले में आने वाले प्रवासियों के लिए कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। जिसके लिए जिले में कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी इसके लिए स्टैटिक, जांच और मोबाइल जांच टीम का गठन किया जा रहा है। जो सभी क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड-19 जांच करेंगे। साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सड़क मार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का पहले कोविड-19 जांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले में कोविड-19 के काफी मामले सामने आए थे। इसको लेकर होली और पंचायत चुनाव के बीच बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण जिले में संक्रमण के बढ़ते खतरों के संभावना को रोकने कीव्यापक तैयारी की जा रही है। जिले में संक्रमण के खतरों की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मास्क चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। जबकि वर्तमान में जिले में लगातार कोरोना नए मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। जिसे लेकर उसकी समीक्षा कर पॉजिटिव मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री और कांटेक्ट डिटेल के आधार पर अन्य लोगों का कोविड-19 जांच किया जाएगा।डीएम ने अपील करते हुए कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए लोग मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें। ताकि होली पर्व को सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 16 सत्र स्थलों पर 30 टीमों द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। अबतक 22 हजार 700 लोगों को वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया जा चुका है। जबकि प्रतिदिन सभी केंद्रों पर लोगों को वैक्सीनेशन दिया जा रहा है। इस अवसर पर एसपी मानवजी सिंह ढिल्लो ने बताया कि होली पर्व को लेकर किसी भी प्रकार के मिलन समारोह पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। रोक के बावजूद अगर कहीं भी सार्वजिक तौर पर होली मिलन समारोह मनाया जाता है तो पुलिस द्वारा आयोजक के विरूद्ध आपदा प्रबंधन नियम और महामारी नियंत्रण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज की जाएगी। संक्रमण को लेकर सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा सभी क्षेत्रों में मास्क ड्राइव चलाया जा रहा है। सोमवार को मास्क ड्राइव के तहत 3,750 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

chat bot
आपका साथी