ग्रामीणों को किया जागरूक, बताए कोरोना से बचने के उपाय

मुंगेर । प्रखंड के प्रसंडो गांव स्थित लीगल एंड क्लिनिक सेंटर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:11 PM (IST)
ग्रामीणों को किया जागरूक, बताए कोरोना से बचने के उपाय
ग्रामीणों को किया जागरूक, बताए कोरोना से बचने के उपाय

मुंगेर । प्रखंड के प्रसंडो गांव स्थित लीगल एंड क्लिनिक सेंटर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। वहीं, बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता शिव शंकर बनर्जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके बचाव के प्रति लोग बेपरवाह बने हुए है। बेपरवाह रहने से सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए दो गज दूरी के साथ मास्क लगाना निहायत ही जरूरी है। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धा पेंशन संबंधी भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पीएलभी आनंदी चौधरी, पुतुल देवी, शशिशेखर झा, दीपा झा, शिबू झा, सीमा देवी, सुनील कुमार मंडल, सीताराम दास, उर्मिला देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी