कोरोना को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल मीटिग

मुंगेर । कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को डीएम राजेश मीणा ने सांसद वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
कोरोना को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल मीटिग
कोरोना को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल मीटिग

मुंगेर । कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को डीएम राजेश मीणा ने सांसद, विधायक, विधान पार्षद आदि के साथ वर्चुअल बैठक की। डीएम ने सबसे पहले जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संकट से निपटने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर जांच टीम का रोस्टर बनाएं। ताकि, कोरोना जांच में और अधिक तेजी लाई जा सके। वहीं, सांसद ने कंटेनमेंट जोन में हाउस टू हाउस परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही मास्क पहने को अनिवार्य रूप से लागू करने को कहा। जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि परीक्षण कार्य बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं, इसको लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। ग्रामीण कार्य मंत्री सह जमालपुर विधायक शैलेश कुमार ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंचायत एवं प्रखंडों में होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर एवं माध्यम से लोगों को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी ने कहा कि बाजार, हाट, सब्जी बाजार में शारीरिक दूरी और मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल को सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। वहीं, उन्होंने दुकानों को अलग अलग दिन खोलने के भी सुझाव दिए। ताकि, बाजार में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि सदर अस्पताल में प्लाज्मा सेपरेटर मशीन लगाया जाना चाहिए। विधान पार्षद संजीत कुमार ने सुझाव दिया कि कोरोना वारियर्स को और अधिक सुविधा मुहैया कराने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी