एड्स के खिलाफ लड़ाई में कोरोना बनी बाधा

मुंगेर । योगनगरी के नाम से मशहूर मुंगेर में एचआइवी एड्स के खिलाफ लड़ाई में कोरोना सबसे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:39 PM (IST)
एड्स के खिलाफ लड़ाई में कोरोना बनी बाधा
एड्स के खिलाफ लड़ाई में कोरोना बनी बाधा

मुंगेर । योगनगरी के नाम से मशहूर मुंगेर में एचआइवी एड्स के खिलाफ लड़ाई में कोरोना सबसे बड़ी बाधा बन गई है। कोरोना संकट आते ही एचआइवी जांच पर ब्रेक लग गया। एचआइवी जांच के लिए सदर अस्पताल परसिर में बने एचआइवी सेंटर में एक तरीके से ताला लटका हुआ है। यहां कार्यरत दोनों कर्मियों की डयूटी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में लगा दी गई है। इस कारण बीते कई महीने से एचआइवी जांच की रफ्तार धीमी हो गई है। जांच लगभग बंद है, तो नए मरीजों की शिनाख्त भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में एचआइवी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2019 में जिला में एचआइवी के कुल 53 मरीज मिले। जिसमें 19 महिला और 34 पुरुष शामिल थे। सबसे खास बात यह थी कि वर्ष 2019 में 14 बच्चे भी एचआइवी संक्रमित पाए गए। वहीं, वर्ष 2020 में मात्र 08 एचआइवी पॉजिटिव मरीज मिले। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कोरोना संकट के बाद मरीजों की जांच की रफ्तार धीमी हो गई है। एचआइवी सेंटर के दोनों कर्मियों की डयूटी कोरोना जांच में लगा दी गई है। इस कारण अक्सर एचआइवी जांच केंद्र में ताला लटका नजर आता है। जांच के लिए आने वाले मरीज बिना जांच के ही वापस लौट जा रहे हैं। ऐसे में नए मरीज की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। ------------------------------ आज होगा एआरटी सेंटर का उद्घाटन एचआइवी पर नियंत्रण के लिए अब सदर अस्पताल में एआरटी सेंटर का शुभारंभ होगा। मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर एआरटी भवन का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार करेंगे। एआरटी सेंटर खुल जाने के बाद एचआइवी मरीजों को दवा के लिए भागलपुर नहीं जाना होगा। मुंगेर में ही मरीजों को दवा सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। --------------------------- एचआइवी मरीजों का आंकड़ा वर्ष 2019 जांच मरीज जनवरी 743 03 फरवरी 590 09 मार्च 730 04 अप्रैल 710 04 मई 723 03 जून 620 04 जुलाई 750 07 अगस्त 736 06 सितंबर 730 05 अक्टूबर 671 05 नवंबर 747 01 दिसंबर 868 03 ----------------- वर्ष 2020 में मिले एचआइवी पॉजिटिव मरीज के आंकड़े जांच मरीज जनवरी 700 00 फरवरी 730 01 मार्च 440 04 अप्रैल 05 00 मई 55 00 जून 78 00 जुलाई 456 00 अगस्त 241 00 सितंबर 541 01 अक्टूबर 530 02 ------------------------- बोले कार्यक्रम पदाधिकारी एआरटी सेंटर के उद्घाटन के बाद जांच के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराई जाएगी। वहीं, एड्स के खिलाफ जागरुकता अभियान भी चलाए जाएंगे। डॉ. ध्रुव कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, एड्स नियंत्रण

chat bot
आपका साथी