संग्रामपुर में भी दहाई में पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

मुंगेर। संग्रामपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दहाई अंक में पहुंच गया। प्रखंड में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:59 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:59 AM (IST)
संग्रामपुर में भी दहाई में पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
संग्रामपुर में भी दहाई में पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

मुंगेर। संग्रामपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दहाई अंक में पहुंच गया। प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है। जिसमें एक महिला स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है।

विदित हो कि सबसे पहले प्रखंड क्षेत्र के जनकपुर गांव में दो कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद संग्रामपुर बाजार के अलावे केंदुआ, बिरजपुर ,बढौनियां आदि गांव के व्यक्ति भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संग्रामपुर बाजार में अभी तक एक महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित चार व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण संग्रामपुर बाजार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर बुधवार की सुबह बाजार का बैरिकेडिग करा दिया गया है। इसके पहले जनकपुर गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरिकेडिग करवाया जा चुका है। वहीं बुधवार को रैपिड एंटीजन किट से जांच के दौरान चार पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिन में एक व्यक्ति बेलहर प्रखंड के तो दूसरा व्यक्ति बढि़या गांव का है। जिसका जांच तारापुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया। वहीं, केंदुआ एवं बिरजपुर गांव के 1-1 पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रभावित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। जनकपुर गांव के दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के 10 दिनों की अवधि पूरी हो जाने के कारण दोनों व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 व्यक्तियों में से बिराजपुर पुर गांव के व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर थी। इस कारण उन्हें होम आइसोलेशन के बजाय आइसोलेशन वार्ड तारापुर में भर्ती कराया गया है। बीडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त आदेश के अनुसार संग्रामपुर बाजार को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरिकेडिग करा दी गई है। साथ ही साथ लोगों को पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर सहयोग करना होगा।

chat bot
आपका साथी