कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा गरीबों का ख्याल : नित्यानंद राय

फोटो 22 एमयूएन 7 ------------------- राजनीतिक हलचल ------ संवाद सूत्र मुंगेर एनडीए गठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:56 PM (IST)
कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा गरीबों का ख्याल : नित्यानंद राय
कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा गरीबों का ख्याल : नित्यानंद राय

फोटो : 22 एमयूएन 7

-------------------

राजनीतिक हलचल

------

संवाद सूत्र, मुंगेर : एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी प्रणव कुमार के पक्ष में गुरुवार को नौवागढ़ी मैदान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक भगीरथ ने शिव की जटा से गंगा को धरती पर ला कर पूरी धरा को तृप्त करने का काम किया। वहीं, दूसरे भगीरथ के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की गंगा को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

गरीब कल्याण योजना से गरीबों के जीवन में खुशिया लाई गई। वहीं, उज्जवला योजना से गरीबों के घर घर गैस पहुंचाने का काम किया गया। 24 घंटे बिजली, घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया। कोरोना संकट प्रत्येक गरीबों के खाते में डेढ़ हजार की राशि भेजी गई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षित है। पड़ोसी देश भारत की सीमा में झांकने का प्रयास नहीं कर सकता है। देश के अंदर आतंकवाद का सफाया हो रहा है।

वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाएं।

chat bot
आपका साथी