50 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण

संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर (मुंगेर) बच्चों में शिक्षा के प्रति जागृति लाने और स्कूल जाने के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST)
50 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
50 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): बच्चों में शिक्षा के प्रति जागृति लाने और स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लगातार अपने मिशन में लगी हुई है। अभाविप के सदस्यों की ओर से प्रत्येक रविवार को पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हवेली खड़गपुर की ओर से नगर सह सोशल मीडिया प्रभारी अंकित जयसवाल के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के डीएवी स्कूल के समीप महादलित बस्ती में 50 से अधिक बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर सोशल मीडिया प्रभारी शुभम केशरी ने बताया कि लगातार 24 वां सप्ताह बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया है। आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। नगर कार्यकारिणी सदस्य राजीव नयन ने बताया कि आज किए गए वितरण सामग्री बड़ी दुर्गा स्थान रोड निवासी अमित कुमार उर्फ छोटू की ओर से संगठन को उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर नगर मंत्री धनराज कुमार, खेल प्रमुख राजीव कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार सिंह, अंकित कुमार, राहुल कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी