स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है: वीसी

जागरण संवाददाता मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई की ओर से वेब गोष्ठी का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:31 PM (IST)
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है: वीसी
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है: वीसी

जागरण संवाददाता, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई की ओर से वेब गोष्ठी का आयोजन किया गया, अध्यक्षता कुलपति प्रो. श्यामा राय ने की। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्डिनेटर डा. राहुल कुमार कर रहे थे, जबकि कार्यक्रम का संचालन डा. मुनींद्र कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति डा. श्यामा राय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, प्रोग्राम आफिसर और वोलेंटियर्स आदि को संवैधानिक चेतना की शपथ दिलाई। उन्होंने बिहार सरकार की ओर से नशामुक्ति दिवस मनाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए आज हमें नशामुक्ति का संकल्प लेकर संवैधानिक मान मूल्यों के प्रति आस्था बनाए रखने की जरूरत है। इस अवसर पर डा राहुल कुमार ने कहा कि कर्तव्यों के हिमालय से ही अधिकारों की गंगा बहती है। कर्तव्य बोध का अहसास तभी हो सकता है, जब हम अपने-आप को समझ सकते हैं, या स्वस्थ रह सकेंगे व स्वास्थ्य की रक्षा तभी हो सकती है, जब हम व्यसनों से मुक्त रहें। इस अवसर पर जमालपुर कालेज जमालपुर के प्राचार्य डा. निरोज कुमार सिन्हा ने कहा कि नशा हमारा नाश करता है, जिससे दूरी जरूरी है। इस अवसर पर कोशी कालेज खगड़िया के पीओ संजय मांझी ने नशा को छात्र जीवन का शत्रु बताया। जमालपुर कालेज के पीओ चंदन कुमार ने संविधान दिवस की मूल भावना और नशामुक्ति दिवस के उद्देश्यों को एक दूसरे का पूरक बताया। इस अवसर पर जमालपुर कालेज के वरीय शिक्षक डा. अशोक कुमार पोद्दार ने संविधान सम्मत समता, समानता, धर्म निरपेक्षता, न्याय और साम्प्रदायिक सछ्वाव को संविधान की आत्मा बताया। इस अवसर पर डा मुनींद्र कुमार ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के स्वयं सेवक एक सक्षम युवा संगठन के निर्माण कर्ता हैं। हमारे वोलेंटियर्स आज बेहद कम समय में स्टेट और नेशनल आरडी कैंप में सहजता से जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इस अवसर पर कुमारी शालू, दीक्षा भवानी, अमन कुशवाहा, सोनम कुमारी, मुस्कान, प्रवीण, मौसम आनंद, डाली, आसिफ, रानी, अमित कुमार, सुजल, आकाशदीप, पिकी आदि छात्र छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी