धनतेरस पर फैंसी व घरेलू उपकरणों से सजीं दुकानें

जागरण संवाददाता मुंगेर दीपावली को लेकर बाजार सज गई हैं। खासकर धनतेरस पर घरेलू उप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:22 AM (IST)
धनतेरस पर फैंसी व घरेलू उपकरणों से सजीं दुकानें
धनतेरस पर फैंसी व घरेलू उपकरणों से सजीं दुकानें

जागरण संवाददाता, मुंगेर: दीपावली को लेकर बाजार सज गई हैं। खासकर धनतेरस पर घरेलू उपकराणों की मांग को देखते हुए इनके कई फैंसी आइटम दुकानदारों ने अभी से दुकान के शो केस में लगा दिया है। ब्रांडेड से लेकर लोकल मेड तक के कई नमूने बाजार में ग्राहकों को अपनी ओर लुभा रहे है। घरेलू उपकरण यनि मिक्सी, ग्राइडंर, गैस चुल्हा, सिलाई मशीन, जूसर, ओवेन, इल्कट्रीक केतली जैसे छोटे धरेलू उपकरणों के साथ साथ टीवी, फ्रीज,वासिग मशीन व अन्य बड़े उपकराण बेचने वाले दुकानदारों ने ग्रहकों को अपनी ओर खीचने के लिए कई आफर से साथ साथ होर्डिंग फलैक्स वोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार लगातार कर रहे है। दुकानदार शिवशंकर प्रसाद बताते हैं कि ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई फैंसी समान मगांए गए हैं। खरीदारों को ध्यान में रखते हुए हर तरह के रेंज में समान उपलब्ध है।

-----------------

दीपावली छठ को लेकर शांति समिति की बैठक संवाद सूत्र , बरियारपुर (मुंगेर):दीपावली काली पूजा एवं छठ को लेकर गुरुवार को बरियापुर थाने में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ शशिभूषण कुमार, सीओ जयप्रकाश स्वर्णकार सहित क्षेत्र के वुद्धिजीवी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने काली पूजा समिति के पदाधिकारियों को डीजे नहीं बजाने,किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन नहीं करने की हिदायत दी। विसर्जन में किसी भी प्रकार का स्टंट नहीं करने की अपील की। छठ पूजा में गंगा नदी के खतरनाक घाटों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने नदी में स्वयंसेवक की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग की अपील की। शराब पीने तथा हुड़दंग मचाने वालों को सूचना देने को कहा। बैठक में अशोक मंडल,अभय कुमार, शंभू कुमार महतो, दिवाकर कुमार,बमबम चौधरी व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी