सब्जी व फल मंडी शिफ्ट करने के लिए जगह की गई चिह्नित

मुंगेर। फल व सब्जी के दुकानों पर लगातार कोरोना गाइडलाइन का हो रहे उल्लंघन को देखते हुए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 07:29 PM (IST)
सब्जी व फल मंडी शिफ्ट करने के लिए जगह की गई चिह्नित
सब्जी व फल मंडी शिफ्ट करने के लिए जगह की गई चिह्नित

मुंगेर। फल व सब्जी के दुकानों पर लगातार कोरोना गाइडलाइन का हो रहे उल्लंघन को देखते हुए बीडीओ राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने फल एवं सब्जी के दुकानों को खुले एवं बड़े जगहों पर शिफ्ट करने को लेकर स्थलों का भौतिक सत्यापन किया।

फल व सब्जी मंडी के चयन को लेकर बीडीओ राजीव कुमार, नगर परिषद के सिटी मैनेजर अमरनाथ, आदर्श थानाध्यक्ष रंजन कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु आदि मॉडल रेल कॉलोनी के पानी टंकी मैदान एवं आशिकपुर पहुंचे। जहां फल एवं सब्जी मंडी को शिफ्ट कराने को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किए। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। इसके बावजूद बाजारों में फल एवं सब्जी की दुकानों पर लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। इसको देखते हुए रेल कॉलोनी रामपुर के पानी टंकी मैदान में फल मंडी तथा ईस्ट कॉलोनी के आशिकपुर सब्जी मंडी को शिफ्ट करने पर विचार किया गया है। जल्द फल एवं सब्जी बाजार को शिफ्ट करवाने की दिशा में निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर चैंबर सचिव प्रदीप अग्रवाल, संजीव कुमार के अलावा कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी