विधायक की पहल पर जमालपुर में ही कोरोना मरीजों का इलाज हुआ शुरू

मुंगेर। जमालपुर में बीते साल कोरोना की प्रथम लहर की अपेक्षा इस साल कोरोना के दूसरे लहर म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 08:16 PM (IST)
विधायक की पहल पर जमालपुर में ही कोरोना मरीजों का इलाज हुआ शुरू
विधायक की पहल पर जमालपुर में ही कोरोना मरीजों का इलाज हुआ शुरू

मुंगेर। जमालपुर में बीते साल कोरोना की प्रथम लहर की अपेक्षा इस साल कोरोना के दूसरे लहर में कोरोना संक्रमित की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। वहीं, कोरोना अब जानलेवा भी साबित होने लगे हैं। दो दिन पूर्व ही जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने जब मुख्यमंत्री को जमालपुर की बिगड़ती स्थितियों से अवगत कराया तो अति शीघ्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वहीं, ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के लिए विधायक ने गुहार लगाई। जिसके परिणाम स्वरूप जमालपुर शहर में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ईस्ट कॉलोनी स्थित क्वींस हॉस्टल में प्रतिदिन डेढ़ सौ लोगों के कोरोना जांच के अलावा वहां के कमरों में बेड की व्यवस्था कर कोरोना मरीजों के इलाज की भी शुरुआत कर दी गई है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष साईं शंकर के साथ विनोद कुमार मंडल, बमबम यादव, संजीव कुमार उर्फ बबलू, बजरंगी कुमार, विनय कुमार, शुभम कुमार एवं राजीव कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। वहां ड्यूटी पर उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार एवं चिकित्सक डॉ. सुजय के साथ बातचीत की। इस दौरान यह जानकारी दी गई कि वर्तमान में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 34 बेड लगाए गए हैं। 30 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है। जो भी मरीज यहां इलाज के लिए एडमिट होंगे, अगर उनका ऑक्सीजन लेवल 80 से नीचे चला जाता है, तो तुरंत ही उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया जाता है। यहां चौबीसों घंटे इलाज के लिए डॉ. सुजय, डॉ. पुतुल कुमार, डॉ पंकज कुमार को पदस्थापित किया गया है। रेडक्रॉस सोसाइटी, चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं जमालपुर विकास मंच ने विधायक डॉ अजय कुमार सिंह की पहल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ बलराम प्रसाद के कार्यों की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी