करहरिया पूर्वी पंचायत में हर घर नल का जल योजना फेल, गर्मी में हो रही है लोगों को पेयजल की किल्लत

मुंगेर। करहरिया पूर्वी पंचायत के कई गांव के लोग गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:11 PM (IST)
करहरिया पूर्वी पंचायत में हर घर नल का जल योजना फेल, गर्मी में हो रही है लोगों को पेयजल की किल्लत
करहरिया पूर्वी पंचायत में हर घर नल का जल योजना फेल, गर्मी में हो रही है लोगों को पेयजल की किल्लत

मुंगेर। करहरिया पूर्वी पंचायत के कई गांव के लोग गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए बोरिग, टंकी और पाइपलाइन नहीं बिछाए जाने के कारण दिखावा की वस्तु बनकर रह गई है। लोग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के काम से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस योजना में करोड़ों रुपए के खर्च करने के बावजूद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचने पर मुखिया तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि करहरिया पूर्वी पंचायत में हर घर नल जल योजना का काम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा कराया गया है। पंचायत के सभी वार्डों में इसके लिए बोरिग करा कर टंकी भी लगाई गई है। लेकिन किसी भी वार्ड में पूरी जगह पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है। जिसके कारण पानी की सप्लाई लोगों के घरों तक नहीं हो पाती है ।लोगों का कहना है कि कई बोरिग ऐसे हैं, जिससे कुछ मिनटों के बाद पानी निकलना ही बंद हो जाता है ।प्रशासन तथा सरकार सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल का जल पहुंचाने का बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन उन दावों की पोल करहरिया पूर्वी पंचायत में खुल रही है। जिसको देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय पदाधिकारी से लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता को इसकी सुध नहीं है। ग्रामीण रामदेव मंडल, अर्जुन मंडल, संजय कुमार, सुनील कुमार, बासुकी पासवान, दिवाकर मंडल आदि ने कहा कि गर्मी का मौसम आते ही पेयजल के किल्लत का सामना लोग कर रहे हैं। लेकिन मुखिया एवं प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत नहीं है ।अगर जल्द ही पाइप लाइन बिछाकर जल आपूर्ति शुरू नहीं की जाती है, तो ग्रामीण इसके विरोध में आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।मुखिया नंदलाल मंडल ने बताया कि पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता एवं बीडीओ को भी इसकी सूचना दी गई है। लेकिन इस ओर कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा है। जिसका कोप भाजन उन्हें झेलना पड़ता है ।इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी जाएगी। पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी