आज से नगर परिषद क्षेत्र में नए एनजीओ के कर्मचारियों ने संभाला सफाई का जिम्मा

मुंगेर। नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सु²ढ़ होगी। चयनित नए एनजीओ के सफाई कर्मियों ने शुक्रवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:17 PM (IST)
आज से नगर परिषद क्षेत्र में  नए एनजीओ के कर्मचारियों ने संभाला सफाई का जिम्मा
आज से नगर परिषद क्षेत्र में नए एनजीओ के कर्मचारियों ने संभाला सफाई का जिम्मा

मुंगेर। नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सु²ढ़ होगी। चयनित नए एनजीओ के सफाई कर्मियों ने शुक्रवार से शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई का काम शुरू कर दिया है।

नगर परिषद प्रबंधन द्वारा दो प्रकार के सफाई कर्मियों से नगर की साफ सफाई कराई जाती है। जिसमें नगर परिषद के स्थाई सफाई कर्मी हैं, जिनकी संख्या लगभग 80 है। जबकि दूसरे प्रकार के सफाई कर्मी एनजीओ के सफाई कर्मी थे। संबंधित एनजीओ का कार्य अवधि समाप्त हो गया था। इस बीच कार्यपालक पदाधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण नए एनजीओ के लिए निविदा प्रक्रिया आरंभ नहीं हो पाया तो दूसरी ओर नगर परिषद बोर्ड द्वारा बजट भी पारित नहीं हो पाया था। जिसके कारण नए एनजीओ के चयन में विलंब होते चला गया था। बीते सप्ताह नगर परिषद बोर्ड ने चालू वित्तीय वर्ष का बजट पारित किया और उसके बाद नए एनजीओ बहाल करने का रास्ता सुगम हो गया। इसी सिलसिले में बीते दिनों निविदा प्रक्रिया पूरी की गई और भागलपुर के एक एनजीओ को जमालपुर शहर की साफ सफाई का कार्य दिया गया। बुधवार को सरकारी अवकाश रहने के कारण गुरुवार को नए एनजीओ को कार्यादेश दिया गया। इसके बाद शुक्रवार से शहर में एनजीओ द्वारा सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया। बताया गया कि नए एनजीओ 132 सफाई कर्मियों के साथ नगर परिषद क्षेत्र के सभी 36 वार्ड में साफ सफाई करेगी। इधर,

जमालपुर वार्ड पार्षद संघर्ष मंच ने शनिवार को नगर परिषद में तालाबंदी के अपने आंदोलन को स्थागित कर दिया। इस बात की जानकारी मंच के संरक्षक पूर्व पार्षद बबलू पासवान उर्फ सनम कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद संघर्ष मंच ने बीते दिनों ऐलान किया था कि यदि नगर परिषद प्रबंधन द्वारा एनजीओ से शुक्रवार तक साफ सफाई का कार्य आरंभ नहीं कराया गया तो शनिवार को मंच के पार्षद नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी करेंगे और धरना पर बैठ जाएंगे परंतु शुक्रवार से शहर के अलग-अलग हिस्सों में एनजीओ के सफाई कर्मियों द्वारा नाले की सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसको देखते हुए मंच ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है।

chat bot
आपका साथी