अग्नि पीड़ितों ने लगाई गुहार, सहायता राशि की दरकार

मुंगेर। नगर पंचायत हवेली खड़गपुर के संत टोला मुहल्ला स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के समीप आगजनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:47 PM (IST)
अग्नि पीड़ितों ने लगाई गुहार, सहायता राशि की दरकार
अग्नि पीड़ितों ने लगाई गुहार, सहायता राशि की दरकार

मुंगेर। नगर पंचायत हवेली खड़गपुर के संत टोला मुहल्ला स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के समीप आगजनी की घटना में दो लोगों का घर जलकर खाक हो गया। इस घटना में पीड़ित परिवार ने सरकारी स्तर पर सहायता राशि देने को लेकर स्थानीय पदाधिकारी को आवेदन दिया है । लेकिन उन्हें आज तक सहायता राशि नहीं मिल पाई है। मामले की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह पीएलभी हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि नगर के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के समीप एक मार्च 2021 को सुभीत मंडल और सोनी देवी के घर में आग लगी। सभी चीजें जल कर राख हो गया परंतु सरकारी सहायता कुछ नहीं मिला है । उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय पदाधिकारी को मदद की गुहार के लिए आवेदन दिलाया गया था । कर्मचारी राजीव कुमार रिपोर्ट जमा कर दिए हैं। लेकिन नाजिर साहब कि ढुलमुल नीति से अग्नि पीड़ित परिवार सहायता राशि से वंचित है । कोट पीड़ित परिवार पहले आवेदन नही दिया था। काफी बिलंब से आवेदन दिया है। जिस दिन इनका घर जला उसी दिन बनबर्षा में 40 घर और रतैठा दास टोला में एक घर जला था । सभी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि मिल गई है । इनका विलंब से आवेदन मिलने के कारण जांच कर रिपोर्ट मंगाया गया है । जल्द ही सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी