सात चिकित्सकों के भरोसे है ढाई लाख लोगों की जिंदगी

मुंगेर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पर लगभग ढाई लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:40 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:40 AM (IST)
सात चिकित्सकों के भरोसे है ढाई लाख लोगों की जिंदगी
सात चिकित्सकों के भरोसे है ढाई लाख लोगों की जिंदगी

मुंगेर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पर लगभग ढाई लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हवेली खड़गपुर प्रखंड के अतिरिक्त टेटिया बम्बर के मरीज भी इलाज कराने पहुंचते हैं। लेकिन, चिकित्सक की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल कुल सात चिकित्सक कार्यरत हैं। जबकि, 63 एएनएम और 31 जीएनएम हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 125 से 150 मरीजों का होता है उपचार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 125 से 150 मरीज अपना उपचार कराने आते हैं । मरीजों ने बताया कि कुछ दवाएं अस्पताल में उपलब्ध है। लेकिन, अधिकांश दवाईयां बाहर से खरीदनी पड़ती है। जांच की भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था अस्पताल में है। यहां एक्सरे की व्यवस्था नहीं है । अस्पताल प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि आबादी के अनुरूप चिकित्सक की संख्या कम है। अस्पताल में नियमित साफ सफाई कराई जाती है। रोगियों के खाने और उसके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। मरीजों ने कहा कि आउटडोर में डॉक्टर सिर्फ दवाई लिख देते हैं। राजेंद्र कुमार ने कहा कि कई दवाईयां बाहर से खरीदनी पड़ती है। कम से कम दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। बुधवार को परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने के बाद महिला रंजनी देवी फर्श पर बिछावन बिछा कर लेटी हुई थी। स्वास्थ्य सुविधा के विषय में पूछने पर साथ आए स्वजन ने कहा कि हमलोग लक्ष्मीपुर के खीरभोजना गांव से आए हैं। अस्पताल सिर्फ बाहर से ही चकाचक है। अंदर व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। ऑपरेशन के बाद बेड नहीं मिला है। वहीं, पूजा कुमारी के साथ आई महिला स्वजन ने कहा कि ऑपरेशन के बाद अभी तुरंत मरीज ऑपरेशन थियेटर से बाहर आया है। कंबल तक मैं घर से लेकर आई हूं। कोई सुविधा नहीं मिला है। कोट -

चिकित्सकों की कमी के बारे में सिविल सर्जन को अवगत कराया गया है । हाल के दिनों में सिविल सर्जन द्वारा कुछ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं मरीजों की उपचार का विशेष ख्याल रखा जाता है । स्वास्थ्य केंद्र में सभी दवा उपलब्ध हैं ,लेकिन कभी कभी कुछ दवा की कमी रहने पर मरीजों को बाहर से दवा खरीदना पड़ता है । डॉ. अखिलेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर कोट जिला में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को लेकर मुख्यालय को बुधवार को ही सूची भेजी गई है। शीघ्र ही बड़े पैमाने पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की संभावना है। इसके बाद अस्पताल की समस्या दूर हो जाएगी। डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, सिविल सर्जन, मुंगेर

chat bot
आपका साथी