एसडीओ व एसडीपीओ ने केंद्रीय बल के आवासन भवनों का लिया जायजा

मुंगेर । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता तथा एसडीपीओ संजय कुमार पांडे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
एसडीओ व एसडीपीओ ने केंद्रीय बल के आवासन भवनों का लिया जायजा
एसडीओ व एसडीपीओ ने केंद्रीय बल के आवासन भवनों का लिया जायजा

मुंगेर । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता तथा एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने टेटिया बंबर क्षेत्र में चुनाव के दौरान रहने वाले केंद्रीय बल के आवासन भवनों की स्थिति का जायजा लिया है। एसडीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बल के ठहरने के लिए टेटिया बंबर क्षेत्र में जगन्नाथ उच्च विद्यालय, देवघरा विद्यालय का निरीक्षण किया गया है। कलस्टर पॉइंट मध्य विद्यालय भुना, मध्य विद्यालय गौरवडीह, बीआरसी को बनाया जाएगा। जिसके फलस्वरूप भवनों की स्थिति का जायजा लेते हुए शौचालय, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्था समुचित ढंग से हो इसके लिए विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर बीडीओ टेटिया बम्बर आशा कुमारी मौजूद थी।

-----------------------------------

1632 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : विधानसभा चुनाव को लेकर हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में 1632 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई हुई है। एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता ने बताया कि कुल 1632 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई हुई है। अब तक 375 लोगों से बंधपत्र भरवाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी