नक्सल के साथ ही वोट प्रतिशत बढ़ाने की दोहरी चुनौतियों से निपटने की तैयारी में पुलिस

मुंगेर । विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही मुंगेर रेंज के सभी जिलों में पुलि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:48 PM (IST)
नक्सल के साथ ही वोट प्रतिशत बढ़ाने की दोहरी चुनौतियों से निपटने की तैयारी में पुलिस
नक्सल के साथ ही वोट प्रतिशत बढ़ाने की दोहरी चुनौतियों से निपटने की तैयारी में पुलिस

मुंगेर । विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही मुंगेर रेंज के सभी जिलों में पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। मुंगेर, जमुई, लखीसराय आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। नक्सली चुनाव के दौरान हिसक घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की फिराक में रहते हैं। ऐसे में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार कांबिग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। डीआइजी मनु महाराज ने कहा कि पुलिस दो मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है। पहला नक्सलियों की गतिविधि पर पूरी तरह से अंकुश लगाना, ताकि शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराई जा सके। इसको लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कांबिग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। एसटीएफ और सीआरपीएफ जवान लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है। वहीं, कांबिग ऑपरेशन के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डीआइजी मनु महाराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में नक्सली कोई घटना अंजाम नहीं दे सके थे। इस बार भी नक्सलियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संकट के बाद भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। सभी एसपी से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्र के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी