नक्सलियों के विरुद्ध जंगली इलाकों में चला छापेमारी अभियान, सफलता नहीं

मुंगेर । नक्सली व पुलिस पदाधिकारियों के बीच गर्म पनिया के समीप पिछले दिनों हुए मुठभेड़ की घट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
नक्सलियों के विरुद्ध जंगली इलाकों में चला छापेमारी अभियान, सफलता नहीं
नक्सलियों के विरुद्ध जंगली इलाकों में चला छापेमारी अभियान, सफलता नहीं

मुंगेर । नक्सली व पुलिस पदाधिकारियों के बीच गर्म पनिया के समीप पिछले दिनों हुए मुठभेड़ की घटना के बाद हवेली खड़गपुर पहाड़ी व जंगली इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार अहले सुबह हवेली खड़गपुर जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध लगभग 12 घंटे तक छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान राजकुमार राज कर रहे थे। छापेमारी में क्षेत्र के हवेली खड़गपुर झील, चौखट, कंदनी, तितपनियां, राजासराय आदि समेत कई जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया है। इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस अभियान में एसडीपीओ पोलस्त कुमार, एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा तुलसीदास, एसएसबी सहायक समादेष्टा वाई सिंह, खड़गपुर थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह, शामपुर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार आदि समेत कई पुलिस पदाधिकारियों के अलावे एसएसबी, चीता, सीआरपीएफ, एसटीएफ जवान मौजूद थे। बता दें कि पिछले दो दिन पूर्व हरकुंडा- कुलहरिया पहाड़ी जंगली इलाकों में छापेमारी के दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा नक्सलियों का एक वाच टावर को ध्वस्त किया गया था। इधर इस संबंध में एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार अभी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी