सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया साइकिल रैली को रवाना

मुंगेर । मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को सीडीपीओ कुकू कुमारी ने अं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:21 PM (IST)
सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया साइकिल रैली को रवाना
सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया साइकिल रैली को रवाना

मुंगेर । मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को सीडीपीओ कुकू कुमारी ने अंबेडकर भवन टेटिया के समीप से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इस अवसर पर सीडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान कराने को लेकर प्रेरित करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई। रैली अंबेडकर भवन से निकलकर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 14, आजाद टोला टेटिया पोषक क्षेत्र तक भ्रमण करेगा। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण अभियान को लेकर भी किशोरियों को पोषण के बारे में बताया गया । हरी सब्जी और फल खाने से एनीमिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर महिला सुपरवाइजर कृष्णा भारती, नूतन कुमारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी