केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यवसायियों में रोष

मुंगेर। खुदरा बाजार में एफडीआइ सहित अन्य मांगों को लेकर व्यवसायी शुक्रवार को व्यवसायियों के संगठन ने भारत बंद का आह्वान किया है। बंद की सफलता को लेकर गुरुवार को मुंगेर चैंबर आफ कामर्स के नेतृत्व में वयवसायियों ने बाइक रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 07:40 PM (IST)
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यवसायियों में रोष
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यवसायियों में रोष

मुंगेर। खुदरा बाजार में एफडीआइ सहित अन्य मांगों को लेकर व्यवसायी शुक्रवार को व्यवसायियों के संगठन ने भारत बंद का आह्वान किया है। बंद की सफलता को लेकर गुरुवार को मुंगेर चैंबर आफ कामर्स के नेतृत्व में वयवसायियों ने बाइक रैली निकाली। बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। बाइक रैली में चैंबर आफ कामर्स, ड्रग एसोसिएशन, ज्वलेर्स और रेडिमेड एसोसिएशन के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बाइक रैली में जमालपुर और बरियारपुर के व्यवसायियों ने भी हिस्सा लिया। चैंबर सचिव संतोष अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार ने वालमार्ट जैसी विदेशी कंपनी को खुदरा व्यवसाय में निवेश की इजाजत दे दी है। इससे देश के खुदरा विक्रेताओं का रोजगार प्रभावित होगा। पूरे देश में लाखों की संख्या में छोटे छोटे व्यवसायी सड़क पर आ जाएंगे। सरकार की इस गलत नीतियों के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। जब तक सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है, तब तक व्यवसायी अपना विरोध जताते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी