रबी फसल की बुआई में लगे किसान

मुंगेर । चौड़ क्षेत्र में खेतों से बाढ़ का पानी निकलने के बाद किसान अब रबी फसल की बुआई में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:55 PM (IST)
रबी फसल की बुआई में लगे किसान
रबी फसल की बुआई में लगे किसान

मुंगेर । चौड़ क्षेत्र में खेतों से बाढ़ का पानी निकलने के बाद किसान अब रबी फसल की बुआई में लग गए हैं। किसानों को ट्रैक्टर एवं बीज के साथ खेतों में दिनभर जुताई एवं बुआई करते देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि चौड़ क्षेत्र से पानी निकलने के बाद जमीन जल्द सूख जाती है, अगर एक-दो दिन की भी देरी करेंगे तो खेत पूरी तरह सूख जाएगी। इसके बाद फसल की बुआई नहीं हो पाएगी। इसलिए वे लोग अभी बुआई में लगे हुए हैं। जिससे कि साल भर के अनाज का जुगाड़ कर सके। विदित हो कि करहरिया टाल क्षेत्र में किसान दलहनी एवं तिलहनी की खेती भरपूर मात्रा में करते हैं। इस बार बाढ़ का पानी अधिक दिनों तक रहने के कारण फसल बुआई में देरी हो गई है, जिसके कारण किसानों को डर सता रहा है कि कहीं मसूर की फसल पर प्रकृति का प्रकोप नहीं पड़ जाए जिससे कि उन लोगों की उपज में कमी हो जाएगी तथा लागत भी ऊपर नहीं हो सकेगा। इसलिए किसान सारे कामों को छोड़कर अपने खेतों में फसल की बुआई करने में व्यस्त दिख रहे हैं। किसान विक्रम कुमार, पंकज कुमार, पप्पू सिंह सहित अन्य का कहना है कि ज्यादातर खेतों से पानी निकल गया है तथा मसुर लगाने का समय समाप्त हो रहा है इसलिए वे लोग सारे काम छोड़ कर खेतों में फसल की बुआई कर रहे हैं जिससे कि समय पर अच्छी फसल की उपज हो सके। इन लोगों का कहना है कि अभी वर्तमान में गेहूं, मसूर एवं तिलहन फसल किसान लगा रहे हैं। कुछ खेतो में पानी रहने के कारण नवंबर माह के अंतिम समय में चना की खेती करेंगे। सिचाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसानों को दलहनी फसल लगाना मजबूरी है। अगर समय पर फसल नहीं लगेगा तो उपज कम होगी एवं इससे किसानों को परेशानी होगी। किसान पर्व त्योहार से हटकर अभी अपने फसलों को लगाने के लिए बेचैन नजर आ रहे हैं तथा ऊंचे कीमत पर दलहनी तिलहनी एवं गेहूं की फसल खरीद कर खेतों में लगा रहे हैं जिससे कि जमीन के पूरी तरह से सूखने के पहले ही पौधे जमीन से निकल जाएं तथा अच्छी फसल हो सके।

chat bot
आपका साथी