बीएसएनएल सेवा ठप रहने से उपभोक्ता परेशान

मुंगेर । गंगट में बीएसएनएल टावर में आई खराबी के कारण पिछले तीन दिनों से सेवा पूरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:40 PM (IST)
बीएसएनएल सेवा ठप रहने से उपभोक्ता परेशान
बीएसएनएल सेवा ठप रहने से उपभोक्ता परेशान

मुंगेर । गंगट में बीएसएनएल टावर में आई खराबी के कारण पिछले तीन दिनों से सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता शंकर कुमार सिंह, मदन सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह आदि ने बताया कि हम लोग बीएसएनएल सिम यूज करते हैं। लेकिन पिछले तीन दिनों से गंगटा मोड़ स्थित बीएसएनएल टावर ठप हो जाने के कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की स्थिति में दूसरे राज्य में फंसे अपने स्वजनों से बातचीत भी नहीं हो पा रही है। इस टावर के खराब रहने से लगभग दर्जनों गांव में बीएसएनएल नेटवर्क यूज करने वाले लोगों काफी परेशानी है। क्षेत्रवासियों ने गंगटा मोड़ स्थित बीएसएनएल टावर को दुरुस्त करने की मांग विभागीय पदाधिकारी से की है। ताकि सुचारू ढंग से लोगों को एक दूसरे से बातचीत हो सके।

chat bot
आपका साथी